कैसरगंज में एसडीएम और सीओ ने समस्त विसर्जन स्थलों का निरीक्षण
बहराइच -कैसरगंज में आगामी दुर्गा पूजा विसर्जन और दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए एसडीएम और सीओ सुरक्षा प्रबंधो का लिया जायजा.।उप जिलाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि खोखर ने शुक्रवार शाम को तहसील के विभिन्न घाटों और पूजा स्थलों का भौतिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, उप जिलाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने दुर्गा पूजा स्थलों पर साफ-सफाई, बिजली-पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने और आने-जाने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही, इन रास्तों का लेखा-जोखा तैयार रखने को कहा गया ताकि भविष्य में कोई परेशानी न हो।एसडीएम और सीओ नायब तहसीलदार ने कैसरगंज, भिलोरावासी, भकला, जरवल, जरवल रोड हुजूरपुर और फखरपुर सहित लगभग एक दर्जन से अधिक गांवों का दौरा किया। उन्होंने सभी राजस्व कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी कि सभी जगहों पर चाक-चौबंद व्यवस्था बनाए रखी जाए। इसके अतिरिक्त, सेक्टर जोनल अधिकारियों के साथ उनके थानों पर बैठकें भी आयोजित की गईं ताकि सुरक्षा प्रबंधों को और पुख्ता किया जा सके।
No comments:
Post a Comment