गोण्डा - रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्रीय परामर्शदात्री समिति के सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव ने मिलकर पूर्वोत्तर रेलवे के अंतर्गत रेल यात्रियों एवं रेलवे कर्मचारियों को हो रही समस्याओं के संबंध में अवगत कराया l भाजपा नेता पंकज कुमार श्रीवास्तव ने चेयरमैन रेलवे बोर्ड सतीश कुमार से दिल्ली में मिलकर गोण्डा जंक्शन से लखनऊ एवं लखनऊ से गोण्डा जंक्शन तक आने-जाने वाली सवारी गाड़ी को बहाल करने, गोण्डा जंक्शन पर वॉशिंग पिट लाइन बनाए जाने, गोण्डा से जयपुर तथा जयपुर से गोण्डा हेतु ट्रेन चलाये जाने, अयोध्या धाम से मनकापुर होकर गोण्डा जंक्शन तथा गोण्डा जंक्शन से अयोध्या धाम वाया मनकापुर तक डेमो ट्रेन का विस्तार किए जाने, सरयू साकेत एक्सप्रेस का विस्तार गोण्डा तक किए जाने,को पूर्वोत्तर रेलवे के अंतर्गत आउटसोर्सिंग पर रेलवे में कार्य कर रहे बेरोजगार युवाओं और महिलाओं का शोषण रेलवे के अधिकारियों एवं कार्यरत ठेकेदारों द्वारा किये जाने सहित कई समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया।उस समय मध्य रेलवे के सलाहकार समिति के सदस्य ज्ञानेंद्र कुमार श्रीवास्तव, भारतीय मजदूर संघ के प्रांतीय नेता के.के.सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे।
अध्यक्ष रेलवे बोर्ड ने जनहित के मुद्दों पर निस्तारण करने का आश्वासन दिया।
No comments:
Post a Comment