Sep 9, 2025

नेपाल में हालात खराब, प्रधानमंत्री का घर आग के हवाले

लखनऊ - नेपाल में हालात खराब होते नजर आ रहे हैं,काठमांडू संसद भवन के भीतर प्रदर्शनकारी घुस गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने नेपाल के प्रधानमंत्री ओली का आवास आग के हवाले कर दिया। खबर है कि पीएम वहां से ओली भाग गए हैं।

No comments: