Sep 22, 2025

सायकिल सवार मजदूर को ट्रक ने मारी टक्टर , दर्दनाक मौत

करनैलगंज/ गोण्डा - तेज रफ्तार ट्रक ने सायकिल सवार को टक्कर मारकर मरणासन्न कर दिया, जिससे सायकिल सवार अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत दिनारी का निवासी बताया जा रहा है। दुर्घटना की जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत दिनारी प्रधान प्रतिनिधि मुफीश खान ने बताया कि हमारे गांव निवासी मिश्रीलाल उम्र करीब 50 वर्ष मजदूरी करने करनैलगंज बाजार गए थे, वापस लौटते समय नचनी के पास ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दिया। घायलावस्था में उन्हें सीएचसी भेजवाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। मिश्री लाल की आकस्मिक मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। वह मजदूरी करके परिवार चला रहे थे।

No comments: