Sep 20, 2025

शारदीय नवरात्रि में दुकानदार नहीं बेंच सकेंगे कुट्टू का आटा

सुल्तानपुर - कुट्टू, सिंघाड़े का खुला आटा बेंचने पर पाबंदी लगा दी गई है, अब दुकानदार शारदीय नवरात्रि में खुला कुट्टु का आटा नहीं बेच सकेंगे। कहा गया है कि आटा पुराना होने पर आ जाती है विषाक्तता आ जाती है, इस बावत सहायक खाद्य आयुक्त ने पत्र जारी रोक लगा दी है। पैकेट बंद आटे में एक्सपायरी डेट लिखी होती है जबकि खुले में नहीं।

No comments: