एम - पैक्स सदस्यता अभियान की बैठक का हुआ आयोजन
बहराइच। जिला सहकारी बैंक मुख्यालय बहराइच पर उ०प्र० सरकार के सहकारिता विभाग द्वारा दिनांक 12 सितंबर से प्रारम्भ होने वाली एम०-पैक्स सदस्यता अभियान की बैठक सोमवार को आयोजित की गयी। जिसके मुख्य अतिथि बृजेश पाण्डेय जिला अध्यक्ष भाजपा रहे। उक्त सभा की अध्यक्षता बैंक अध्यक्ष डॉ० जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने की। इस बैठक में सहकारिता विभाग के मण्डलीय अधिकारी उपआयुक्त एवं उपनिबन्धक अरविन्द प्रकाश जी, जनपद के सहकारिता विभाग के मुखिया संजीव कुमार तिवारी सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, शैलेश कुमार मिश्र बैंक के सचिव / मुख्य कार्यपालक अधिकारी के साथ जनपद के समस्त सचिव बी०-पैक्स जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबन्धक, सहायक विकास अधिकारीगण उपस्थित रहे। दिनांक 12.09.2025 से दिनांक 12.10.2025 तक चलने वाली एम०-पैक्स सदस्यता अभियान के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी और जनपद के किसानों को सदस्य बनाने हेतु बी०-पैक्स सचिवों से चर्चा की गयी। मुख्य अतिथि बृजेश पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार द्वारा केन्द्र में सहकारिता मन्त्रालय गठन के पश्चात माननीय अमित शाह के सहकारिता मन्त्री बनने के बाद से विभाग नयी योजनाओं की ओर अग्रसर है। नयी समितियों का गठन हो रहा है। बहराइच जनपद में 25 नयी समितियां गठित की गयी हैं। जिससे ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार भी पैदा हो रहा है।यह सहकारिता विभाग उत्तर-प्रदेश द्वारा चलाया जाने वाला एक विशेष अभियान है, जिसका उद्देश्य गाँव-गाँव में बहुद्देशीय- प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति की सदस्य संख्या बढ़ाना और अधिक किसानों व ग्रामीण लोगों को सहकारी तंत्र से जोड़ना है। बैठक में बैंक अध्यक्ष द्वारा बैंक से सम्बद्ध एम०-पैक्स सदस्यता अभियान के दृष्टिगत बैंक के निक्षेप संचय में वृद्धि हेतु ग्राहकों के लिये धन बचत योजना को लागू किया गया। अध्यक्षीय उद्बोधन में बैंक अध्यक्ष द्वारा बैंक की विकास यात्रा का वर्णन करते हुए यह बताया गया कि बैंक वित्तीय वर्ष 2017 से लगातार लाभ में रहा है। बैंक द्वारा प्रतिवर्ष ऋण वितरण में वृद्धि की जा रही है तथा बैंक द्वारा क्यू आर कोड व चेक बुक की सुविधा अपने ग्राहकों को प्रारम्भ कर दी गयी है। बैंक में ग्राहकों के खाता खोलने पर उसे आर०टी०जी०एस / नेपट, डी०वी०टी० की सुविधा भी प्राप्त होगी। उक्त कार्यक्रम में सचिव भवानी प्रसाद मिश्र, अमित सिंह, शाखा प्रबन्धक वीरेन्द्र कुमार मौर्या, संक्रीत कुमार राव की सक्रीय भागीदारी रही।
No comments:
Post a Comment