अयोध्या - दियरा स्टेट की करीब 2000 करोड़ की संपत्ति पर विवाद सामने आया है,जहां दियरा स्टेट की रानी शालिनी कुमारी मीडिया के साथ बातचीत में चौंकाने वाली बात कही है। उन्होंने बताया कि दियरा स्टेट की 2000 करोड़ की संपत्ति 9 गांवों में फैली हुई है, जिसमें देवकाली, नियावां, खोजनपुर, अंकारीपुर व फैजाबाद आदि महत्वपूर्ण स्थान शामिल हैं।
राज परिवार का आरोप है कि पूर्व मैनेजर शिवेंद्र शाही ने फर्जी वरासत करा लिया जिसको किसी को जानकारी नहीं दी। राजा जगदीश शाही की मौत से पहले फर्जी दस्तावेज बनाकर धोखाधड़ी की गई। रानी शालिनी कुमारी के मुताबिक जमीन खरीदने वालों में बड़े अधिकारी भी शामिल हैं, एक जज ने 350 करोड़ की जमीन का बैनामा कराया है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर राज परिवार अति शीघ्र ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेगा।
No comments:
Post a Comment