Sep 9, 2025

कोर्ट का बड़ा फैसला, परिवहन मंत्री दया शंकर सहित 15 के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

लखनऊ - परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह सहित 15 लोगों के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। मामला साल 2015 का है, बलिया जनपद में टेंडर विवाद मामले में कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह समेत 15 के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। सभी आरोपियों पर धारा 144 का उल्लंघन व रास्ता अवरुद्ध करने का आरोप है।
फिलहाल दो आरोपियों को जमानत मिल गई है, जबकि परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह सहित अन्य लोग न्यायालय में पेश नहीं हुए ।

No comments: