लखनऊ - खबर लखीमपुर के पढुआ थानाक्षेत्र अन्तर्गत बैरिया गांव से है जहां सगी मुस्लिम बहनों ने हिंदू धर्म अपना कर मंदिर में शादी रचाई है। एक रुखसाना से रूबी मौर्य बनी तो दूसरी जासमीन से चांदनी मौर्य बनकर शादी कर लिया। दोनों सगी बहनों ने प्रेमी सर्वेश मौर्य व रामप्रवेश मौर्य के साथ फेरे लिए, इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई और पुष्पवर्षा कर दोनों को आशीर्वाद दिया। उधर इस शादी से नाराज परिजनों ने विरोध किया तो दोनों ने कहा- अब वापस नहीं लौटेंगे।
Aug 28, 2025
दो सगी बहनों ने अपनाया हिंदू धर्म, रुखसाना से रूबी, जासमीन से चांदनी बन रचाई शादी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment