तहसील दिवस पर नवागत जिलाधिकारी का अभिनंदन, किसानों की समस्या पर सौंपा गया मांग पत्र
कैसरगंज बहराइच। नवागत जिलाधिकारी बहराइच का कैसरगंज तहसील दिवस पर प्रथम आगमन हुआ। इस अवसर पर बार एसोसिएशन कैसरगंज के अध्यक्ष गंगाधर मिश्र एडवोकेट के नेतृत्व में अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से औपचारिक भेंट कर अध्यक्ष ने गुलदस्ता व महामंत्री सहित अधिवक्ता योगेश मिश्र ने अंग वस्त्र देकर उनका स्वागत किया।साथ ही उपजिलाधिकारी कैसरगंज की उपस्थिति में प्रतिनिधि मंडल ने ग्राम गोड़हिया में पिछले 45 वर्षों से लंबित बंदोबस्त कार्य के ठप होने के कारण किसानों को हो रही गंभीर परेशानियों से अवगत कराया तथा समस्या के त्वरित निस्तारण हेतु मांग पत्र सौंपकर जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित किया।अध्यक्ष गंगाधर मिश्र ने कहा कि जिलाधिकारी महोदय के नेतृत्व में न्यायिक व प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और गति आएगी, जिससे आम जनता विशेषकर किसान वर्ग को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगाइस अवसर पर बार एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment