डीएम की अध्यक्षता में तहसील कैसरगंज में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस
बहराइच । तहसील कैसरगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच रामसिंह यादव, उप जिलाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि खोखर, जिला विकास अधिकारी राज कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए मनीष कुमार व अन्य अधिकारियों के साथ जनसमस्याओं की सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिए गए। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी के साथ ऐनिहतिन्सी की शमीमुन पत्नी मो. समीर, डिहवा शेर बहादुर सिंह की शबनम पत्नी रईस, नौगइयां की शहनाज़ पत्नी रफीकुद्दीन व पवना की रहीसुन पत्नी सगीर अहमद की गोदभराई की भी की।
डीएम श्री त्रिपाठी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूरी संवेदनशीलता के साथ जनसमस्याओं का निस्तारण करते हुए गरीब व पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल न्याय दिलाते हुए उन्हें प्राथमिकता के आधार पर शासकीय योजनाओं से आच्छादित कर मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों को अमलीजामा पहनाया जाय। डीएम ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि जनसुनवाई में आने वाले सभी गरीब, ज़रूरतमन्द तथा असहाय लोगों की हर संभव मदद भी की जाय तथा उन्हें उनकी पात्रता के अनुसार योजनाओं से लाभान्वित भी किया जाय। उन्होनें निर्देश दिये कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त आवेदन पत्रों का निर्धारित समय अवधि में गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित कराये। निस्तारण की कार्यवाही इस प्रकार की जाय कि फरियादी निस्तारण की कार्यवाही से संतुष्ट हो सके।इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदा नन्द, बीएसए आशीष कुमार सिंह, डीएसओ नरेन्द्र तिवारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश उपाध्याय, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी बी.पी. सत्यार्थी, डीपीओ निहारिका विश्वकर्मा, जिला गन्ना अधिकारी आनन्द शुक्ला व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, बीडीओ, बीईओ, सीडीपीओ व थानाध्यक्ष मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि अपर जिलाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में तहसील मिहींपुरवा मोतीपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 15 में 02, कैसरगंज में 95 में 05, पयागपुर में 09 में 03, नानपारा में 13 में 04, महसी में 08 में 01 तथा तहसील सदर में प्राप्त 08 प्रार्थना-पत्रों में से 01 का निस्तारण मौके पर किया गया।
No comments:
Post a Comment