बलरामपुर - दंपति में राप्ती नदी पर सेल्फी लेने में हुआ विवाद जान का जोखिम बन गया,नाराज होकर पत्नी शीला ने राप्ती नदी पुल से नदी में छलांग लगा दी। पत्नी को बचाने के लिये पति भी पुल से नदी में कूद गया,मौके पर मौजूद लोगों ने पति विजयपाल को तो किसी तरह से बचा लिया लेकिन पत्नी शीला नदी में बह गई। महिला को खोजने के लिए फ्लड कंपनी लगाई गई है। पूरा मामला कोतवाली देहात के राप्ती नदी कोड़री घाट का बताया जा रहा है।
Aug 22, 2025
पुल पर सेल्फी लेने के विवाद में पत्नी ने नदी में लगाई छलांग, पति भी कूदा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment