Aug 23, 2025

चिकित्सा महाविद्यालय में अग्निशमन सुरक्षा पर मॉक ड्रिल

 चिकित्सा महाविद्यालय में अग्निशमन सुरक्षा पर मॉक ड्रिल

बहराइच। महाराजा सुहेलदेव चिकित्सा महाविद्यालय एवं महर्षि बालार्क चिकित्सालय में शुक्रवार 23 अगस्त 2024 को अग्निशमन सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम दोपहर 1:30 बजे पुरानी महिला चिकित्सालय के सामने आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने की।मुख्य अग्निशमन अधिकारी बहराइच के नेतृत्व में पहुंची टीम ने संकाय सदस्यों, उपचारिकाओं एवं कर्मचारियों को आग लगने की स्थिति में बचाव और आग बुझाने की विधियों के बारे में प्रशिक्षण दिया। टीम ने एबीसी और CO₂ सिलेंडर के प्रयोग, उनसे जुड़ी सावधानियों तथा आपातकालीन कोड की जानकारी विस्तार से दी।मॉक ड्रिल के दौरान वास्तविक परिस्थितियों का अभ्यास कराया गया ताकि आपदा की स्थिति में सभी कर्मचारी तत्परता से कार्य कर सकें। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एम.एम. त्रिपाठी, अग्नि सुरक्षा टीम, मैनेजर रिजवान सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


No comments: