बहराइच: महाराजा सुहेलदेव मेडिकल कॉलेज में धूमधाम से मना 79वां स्वतंत्रता दिवस
बहराइच,: महाराजा सुहेलदेव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं महर्षि बालार्क हॉस्पिटल, बहराइच में 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. (डॉ.) संजय खत्री ने ध्वजारोहण किया और सभी शिक्षकों, छात्रों व कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।समारोह में एम.बी.बी.एस. छात्रों द्वारा आयोजित क्विज प्रतियोगिता और अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया गया। विजेताओं को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। इसके साथ ही कॉलेज के सभी संवर्ग के कर्मचारियों को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं, जो दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहीं। अस्पताल में भर्ती मरीजों के बीच फल वितरित किए गए और मिठाई बांटकर उत्सव की मिठास को और बढ़ाया गया। समारोह उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।
No comments:
Post a Comment