Aug 23, 2025

18वर्षीय ज्योति की निर्मम हत्या, अंतिम संस्कार में पहुंचे सूरज सिंह

पूरेललक की घटना दुर्भाग्य पूर्ण - सूरज सिंह 

तत्काल पर्दाफाश करे प्रशासन

24 घण्टे से भूखे माँ बाप को जल पिलाकर पोंछे आँसू।


गोण्डा - सदर विधानसभा के झंझरी ब्लॉक के गग्रामसभा पूरे ललक निवासी पुजारी पासवान की पुत्री 18 वर्षीय पुत्री ज्योति की शुक्रवार को बलात्कार कर निर्मम हत्या कर दी गयी थी। ज्योति के पूरे शरीर पर खरोंच के साथ ज़ख्म हैँ। सपा नेता सूरज सिंह ने अंतिम संस्कार में पहुँच कर 24 घंटे से भूखे प्यासे माँ मीना देवी एवं पिता पुजारी को जल पिलाया। माँ मीना देवी शुक्रवार की दोपहर से ही भूख प्यास त्याग कर अपनी बेटी के लिए कराह रही है। मीना देवी रोते हुए कहती हैँ कि सबकी नज़रों से छुपाकर 30,000/- रू ज्योति की शादी के लिए बैंक में जमा किये थे कि समय पऱ कुछ जेवर बनवा लेंगी अब उस रूपये का क्या होगा। असहनीय दर्द से कराहती माँ को देखकर आसपास खड़े लोगों की आँखें आँसू से भर जाती हैँ।
मृतिका के पिता पुजारी जो कि दिव्यांग हैँ उन्होंने सूरज सिंह को पकड़ कर न्याय की गुहार लगाई। पिता ने सूरज सिंह से कहा कि अब तुहीं से न्याय कै उम्मीद है भैया। सूरज सिंह ने न्याय दिलाने के साथ साथ मदद करने का भरोसा दिलाया।
जिस स्थान पर लाश मिली है वह स्थान चारों ओर से खुला है जोकि मंदिर एवं सड़क दोनों ओर से दिखता है।
मौके पर उपस्थित कोतवाल देहात संजय कुमार सिंह से मामले की जानकारी लेने पर पता चला कि तीन लोग हिरासत में हैँ एवं पास में स्थित बालाजी मंदिर की सीसीटीवी फुटेज से घटना का पर्दाफाश होने में जल्द ही सफलता मिलेगी।
मौके पर उपस्थित ग्रामवासी महिला रामा देवी ने कहा यही हाल रहा तो बहन-बेटी खेत जाना तो दूर घर से बाहर नहीं निकलेंगी।

No comments: