चहेतों को नियुक्ति कराने की फिराक में अधिकारी व एनजीओ
मामले में सीएम व डीएम से शिकायत, नियुक्ति पर रोक लगाने की मांग
बहराइच। प्रदेश की योगी सरकार जहां भर्तियों में पारदर्शिता व निष्पक्षता के दावे कर रही है। नियुक्तियों में योग्यता व अनुभव को तरजीह दे रही है वहीं जिले का प्रोबेशन विभाग योगी सरकार के दावों को तार-तार करने में लगा हुआ है। विभाग द्वारा आउटसोर्सिंग भर्तियों में जमकर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। सेटिंग, गेटिग कर अपने चहेते लोगों को ही नियुक्ति कराने में विभागीय अधिकारी लगे हुए है। फर्जीवाड़ा के चलते वंचित अभ्यर्थियों द्वारा मामले में मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर भर्तियों पर रोक लगाने की मांग की गई है। मामला जिला प्रोबेशन कार्यालय का है। जहां बीते दिनों चाइल्ड हेल्पलाइन के तहत सुपरवाइजर, सोशल वर्कर व मल्टीटास्किंग स्टाफ पदो ंके तहत भर्तियां निकाली गई थी। दो बार विभाग द्वारा इसकी तारीख भी बढ़ाई गई। अब जिला प्रोबेशन अधिकारी अपने खास लोगों की नियुक्तियां कराने की फिराक में है। विभाग द्वारा आज 24 जुलाई को इन पदो ंके लिए साक्षात्कार की तिथि निर्धारित की गई है पर सिस्टम साफ्टवेयर में हेराफेरी कर खास लोगों को ही साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है। जिन्हें नियुक्ति किया जाना है। सिर्फ उन्हें ही साक्षात्कार की सूचना दी गई है। विभाग द्वारा किए जा रहे इस फर्जीवाड़ा के चलते तमाम पात्र अभ्यर्थी योग्यता व अनुभव के बावजूद भी नियुक्तियों से वंचित रह जायेगे। अभ्यर्थियों द्वारा अपने साथ हो रहे अन्याय को लेकर सीएम कार्यालय में गुहार लगाई गई है। कई अभ्यर्थियों सहित इस पद के लिए आवेदन करने वालों में सुचिता सिंह ने भी मामले की शिकायत मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को पत्र भेजकर की है तथा विभाग द्वारा नियुक्तियों में किये जा रहे फर्जीवाड़े पर रोक लगाने की मांग की है। ज्ञातव्य हो कि विभाग द्वारा सेवायोजन पोर्टल द्वारा इन पदो ंके लिए आवेदन मांगे गए थे पर सम्बन्धित एनजीओ व विभागीय अधिकारी अपने खास लोगों से वसूली कर उन्हें ही नियुक्ति देने की फिराक में है। मामले में जब जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय से बात की गई तो उनका कहना था कि रैण्डमाइजेशन के तहत अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है। जिन लोगों को मौका नहीं मिला है उन्हें आगे मौका देने का प्रयास किया जायेगा। एक तरफ जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा स्वच्छ पारदर्शिता के तहत योग्य युवाओं को नौकरियों के अवसर दिये जा रहे है पर जिला प्रोबेशन कार्यालय द्वारा भ्रष्टाचार कर पात्र अभ्यर्थियों को नौकरी से वंचित किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment