Jul 24, 2025

बच्चे की हत्या से नाराज ग्रामीण पहुंचे एसपी ऑफिस

गोण्डा - कोतवाली देहात अंतर्गत टिकरिया गांव में 10 वर्षीय बच्चे की हत्या के मामला तूल पकड़ता जा रहा है, बच्चे की हत्या से नाराज ग्रामीणों ने एसपी ऑफिस का घेराव किया। नाराज लोगों ने ऑफिस के बाहर पुलिस के खिलाफ़ प्रदर्शन कर नाराजगी जताई।
आरोप है कि पुलिस द्वारा निर्दोष लोगों पर कार्रवाई की गई है। घेराव करने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल रहे। आरोप है कि गवाही न दे इसलिए बच्चे क़ी हत्या कर दी गई। तीन दिन बाद बच्चे का शव बरामद हुआ था।

No comments: