Jul 18, 2025

प्रेमी ही निकला महिला का कातिल

लखनऊ - ललितपुर के बार थानाक्षेत्र में महिला की लाश मिलने के मामले का खुलासा हो गया, मामले में प्रेमी ही  महिला का कातिल निकला। कोल्ड ड्रिंक में ज़हर देकर मारा गया बोरी में लाश बांधकर फेंक दिया गया था। प्रेमी ने यूट्यूब पर देखकर हत्या की साजिश रची थी। महिला दोस्त के साथ रहने लगी थी ।

No comments: