Jul 3, 2025

करनैलगंज, व तरबगंज में बाढ़ का संकट

गोण्डा - घाघरा और सरयू नदी उफान पर दिख रही है,नदियों का जल स्तर बहुत तेजी से बढ़ रहा है। जल स्तर बढ़ने से जिले की दो तहसीलों करनैलगंज व तरबगंज में बाढ़ से नुकसान हो रहा है। तरबगंज स्थित ढ़ेमवा घाट की सड़क 10 फीट तक पानी में डूब गई है। ढ़ेमवा रोड बंद होने से कई गांवों का सम्पर्क टूट गया है वहां सिर्फ नाव का ही सहारा बचा है।


No comments: