Jul 18, 2025

पुलिस कमिश्नर से शिकायत कर लगाई न्याय की गुहार

लखनऊ - कानपुर पुलिस कमिश्नर से पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार आपको बता दें कि अनिल सिंह जो अवधपुरी शुक्लागंज,उन्नाव का निवासी है वही उन्होंने मीडिया को बताया कि मेरे पुत्र सूर्यभान सिंह दवा मार्केट मे नेशनल मेडिकल एजेन्सी दवा मार्केट बिरहाना रोड,कानपुर नगर में लगभग चार वर्ष से दवा का काम सीखने के लिये नौकरी कर रहा था उसने काम सीखने के बाद मेरे पुत्र ने सात जुलाई 2025 को बाबा महाकाल ट्रेडर्स के नाम से शुक्लागंज,उन्नाव में दुकान खोली है। जिस बात का पता चलते ही मेरे पुत्र सूर्यभान सिंह को नेशनल मेडिकल एजेन्सी के मालिक अमित मिश्रा द्वारा 16 जुलाई 2025 को शाम चार बजे अपनी बाकी की सैलरी ले जाने व हिसाब करने के लिये अमित मिश्रा ने फोन करके अपने दुकान बुलाया था। जहाँ पर मेरे पुत्र को बन्धक बना लिया गया उसके पश्चात् मुझे मेरे पुत्र के फोन से फोन करके लगभग रात्रि आठ बजे फर्म की चेक बुक लेकर अपनी दुकान बुलाया जहाँ पर पहले से दवा मार्केट का एक सक्रिय दलाल व कलेक्टर गंज थाने का पुलिस का मुखबिर शिव कुमार गुप्ता जो कि अपने आपको महामंत्री बताता है जो कि शिवकुमार की दवा मार्केट मे न ही व्यापारी है। जब मै वहाँ पहुंचा तो शिव कुमार पहले से घात लगाये हुये बैठा था और मुझको देखकर आक्रोशित होकर गंदी गंदी माँ बहन की गालियां देते हुये मारने लगा बोला तू कितना बड़ा व्यापारी है मुझसे बिना पूछे तूने दुकान कैसे खोल ली बगैर मुझसे पूछे कोई व्यापार नही कर सकता है। पीड़ित सूर्यभान सिंह ने शिव कुमार गुप्ता पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी फर्म की चेकबुक से चेक सं0-000005 व 000007, 000008, 000009, 000010 में जबरन हस्ताक्षर कराकर व एक स्टाम्प पेपर पर भी जबरन हस्ताक्षर करा लिया और मेरी शर्ट की जेब में रखे हुये लगभग 7400/-रू० भी शिव कुमार गुप्ता ने छीन लिया और बोला कि अब तुम मुझे हर माह पचास हजार रुपए नकद देते रहना नही तो तुमको झूठे चोरी व चेक के मुकदमे में जेल भिजवा देंगे। वही पीड़ित ने बताया कि मेरे पुत्र को अमित मिश्रा से सैलरी के तौर मे लगभग बकाया 70 हजार रुपए लेना है लेकिन वह भी नहीं दे रहे है। पीड़ित ने कहा कि लगभग रात्रि 12 बजे दुकान से छोड़ा और बोले कि अगर पुलिस के पास जाओगे तो तुम्हारी हत्या करा देंगे। पीड़ित परिवार बहुत डरा सहमा हुआ है। पीड़ित सूर्यभान सिंह ने कहा कि अगर इंसाफ नही मिला तो आत्म हत्या कर लेगा जिसका पूर्णतया जिम्मेदार शिव कुमार गुप्ता,अमित मिश्रा सहित लोग होंगे। पीड़ित सूर्यभान सिंह ने ये भी कहा कि मेरा मोबइल वीवो वाई 200ई भी छीन लिया गया मै पुलिस कमिश्नर सर से विनम्र निवेदन करता हू की दबंगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस कमिश्नर ऑफिस से कहा गया की इस प्रकरण में जांच की जाएगी और जो भी दोषी होंगे उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

No comments: