Jul 25, 2025

व्यापारी से बनाया शारीरिक संबंध और दोस्त से बनवाई वीडियो, फिर मांगे 5 लाख

लखनऊ - अलीगढ़ के थाना क्वार्सी से हाईटेक हनी ट्रैप का नया मामला सामने आया है, जहां युवती ने बड़े व्यापारी को प्रेम जाल में फंसाया और बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए मथुरा बुलाया। आरोप है कि युवती ने व्यापारी के साथ शारीरिक संबंध बनाये शारीरिक संबंध बनाते समय बॉयफ्रेंड से वीडियो बनवाई। युवती ने व्यापारी के मोबाइल पर वही वीडियो भेजा और व्यापारी से 5 लाख रुपए की मांग की। व्यापारी ने पैसा देने से मना किया, युवती ने धमकी दी तो व्यापारी ने पुलिस से शिकायत की जिसपर आरोपी युवती व उसके फ्रैंड को गिरफ्तार कर लिया।

No comments: