करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र के करनैलगंज ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत करुवा के ग्राम प्रधान राजकुमार गोस्वामी के बड़े भाई त्रिलोकी गोस्वामी का 23 वर्षीय लड़का विवेक गोस्वामी के अचानक लापता हो जाने से स्वजन बेहद परेशान हैं और बेटे को सगे संबंधियों व रिश्तेदारों में तलाश रहे हैं। सभी संबंधों में तलाशने के बाद विवेक का कहीं पता न लगने पर स्वजनों ने प्रयागराज जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई है। स्वजनों के मुताबिक विवेक गोस्वामी सम्पूर्ण क्रांति स्पेशल ट्रेन में कैटरिंग ब्वॉय का काम करता था,जो 2 जुलाई को ड्यूटी के दौरान लापता हो गया। विवेक गोस्वामी के चाचा अजय कुमार गोस्वामी जो गोण्डा मेडिकल कॉलेज में बतौर सीनियर डॉक्टर तैनात हैं ने बताया कि विवेक गोस्वामी के लापता होने के बाद से उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा है। बेटे लापता होने और 2 दिन से उसके बारे में कोई जानकारी न मिलने से स्वजन परेशान हैं।
No comments:
Post a Comment