May 10, 2025

ठेले वाले की दबंगई

 : गोण्डा - ठेले वाले की दिखी दबंगई,वी-मार्ट के सामने ठेले वालों की दबंगई सामने आई है जहां नशे में धुत्त ठेले वाला ग्राहक हमलावर हो गया। तराजू का बाट ग्राहक के सिर पर मार दिया, आरोप है कि चाकू से हमला करने का प्रयास किया। विवाद के बाद पहुंची पुलिस द्वारा ठेले वाले को थाने लाया गया। पूरा मामला कोतवाली नगर के इनकैन चौराहे का बताया जा रहा है।

No comments: