भारतीय सेनाओं के सम्मान में एक राष्ट्र, एक संकल्प के साथ 11 मई को जिले में निकाली जायेगी भारत शौर्य तिरंगा यात्रा
बहराइच । भारतीय सेनाओं के सम्मान में एक राष्ट्र, एक संकल्प के साथ जनपद बहराइच में 11 मई 2025 को प्रातः 08ः30 बजे से इन्दिरा गांधी स्पोर्टस स्टेडियम, बहराइच से किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बहराइच तक भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि भारत शौर्य तिरंगा यात्रा के सफल आयोजन हेतु मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र को नोडल व अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव व अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा को सह नोडल अधिकारी नामित किया गया है। डीएम मोनिका रानी ने जनपदवासियों, मा. जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, सेना/अर्धसैनिक बल, सिविल डिफेंस, एनसीसी/एनएसएस/स्काउट व छात्र-छात्राओं से अधिकाधिक संख्या में तिरंगा और देशभक्ति के नारों के साथ प्रतिभाग करने की अपील की है।
No comments:
Post a Comment