Oct 13, 2024

नाराज विधायक ने अपने दोनों गनर किए वापस, मनाने पहुंचे सीओ एएसपी

लखनऊ - लखीमपुर विधायक योगेश वर्मा थप्पड़कांड पर बड़ा अपडेट सामने आया है, जहां विधायक योगेश वर्मा ने सुरक्षा में तैनात दो गनर वापस कर दिए हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी मुकेश और विक्की सागर को विधायक योगेश वर्मा ने वापस भेज दिया,विधायक अपने साथ कृत्य और फिर कार्रवाई न होने से आहत है, दोनों गनर वापस किए जाने के बाद विधायक को मनाने लिए सीओ और एएसपी विधायक के घर पहुंचे जिन्हें विधायक ने वापस कर मिलने से इनकार कर दिया ।

No comments: