Breaking





Jun 16, 2024

"एक विवाह ऐसा भी" ...... जब एप्रेन पहन कर पहुंचे दो दुल्हे राजा ।

उन्नाव निवासी पचप्पन वर्षीय जुनैद इकबाल अपनी पत्नी, एक बेटे और दो बेटियों के साथ हंसी खुशी रहते हैं परंतु अचानक तबीयत खराब होने पर जुनैद इकबाल को जून को लखनऊ के जरा मेडिकल कालेज में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। वो पिछले कई वर्ष से उच्चतनाव (हाइपरटेंशन) के मरीज हैं उपचार के दौरान उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी।

उनकी दोनों बेटियों के निकाह की तारीख पहले से ही मुकर्रर थी। निकाह की तारीख नजदीक आने की वजह से उनके परिवार और रिश्नेतेदारों ने डॉक्टर से डिस्चॉर्ज करने का अनुरोध किया पंरतु मरीज की चिंताजनक हालत देखते हुए चिकित्सकों ने साफ मना कर दिया। इस पर जुनैद ने ओटी इंचार्ज डॉक्टर मुसतहसिन से अपनी दोनों बेटियों के निकाह अपनी आंखों के सामने करवाने की इच्छा प्रकट की।

डा मुसतहसिन ने इस संबंध में एरा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर एमएमए फरीदी तक मरीज की स्वास्थ समस्या रखते इच्छा बताई जिस पर अस्पताल प्रबंधन ने मरीज की भावना का सम्मान करते हुए शादी करने की इजाजत दे दी। आसीयू में दोनों बेटियां, होने वाले दोनों दामाद और मौलाना कारी जरीफ को एप्रेन पहन कर  अंदर आने की अनुमति दी गई।

No comments: