Breaking







May 6, 2024

एसपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर की अहम बैठक,दिए मातहतो सख्त निर्देश



गोण्डा–पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जनपद गोण्डा में 20 मई को प्रस्तावित लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों व समस्त थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी की गयी। गोष्ठी के दौरान महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि लंबित वारंट तथा कुर्की आदेशों का निष्पादन और निरोधात्मक कार्यवाही की जाए तथा सक्रिय अपराधियों व उपद्रवियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की जाए। महोदय द्वारा अंतर्जनपदीय चेक पोस्टों को सक्रिय किए जाने तथा अवैध मादक पदार्थो, शस्त्रों व अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। महोदय द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता और निर्वाचन व्यय सम्बन्धी उपबन्धों के उल्लंघन की शिकायत दर्ज करने के लिए *"सी-विजिल" मोबाइल एप* व *टोल फ्री नम्बर 1950* को विकसित किया गया है। जिसके माध्यम से नागरिक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी शिकायतों को रिपोर्ट कर सकते है। उक्त टोल फ्री नम्बर व मोबाइल एप की विशेषता आमजन को बताते हुए अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें। जिससे आदर्श आचार संहित का उल्लंघन होने पर उसकी तत्काल सूचना प्राप्त हो सके । महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने क्षेत्र में रूट मार्च/एरिया डॉमिनेशन कर मतदाताओं के बीच निर्भीक होकर मतदान करने की अपील के साथ *विश्वास पर्ची* बांटेंगे जिसमें जनपद गोण्डा के समस्त *अधिकारियों केे मोबाइल नम्बर दिए गए है* तथा अपराधियों, हिस्ट्रीशीटर व दबंग लोग जो चुनाव को गलत ढंग से प्रभावित कर सकते है ऐसे लोगो को चिन्हित कर "रेड कार्ड" देना सुनिश्चित करेंगे । महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि पाँचवे चरण 20 मई को प्रस्तावित लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के दृष्टिगत 21 कम्पनी सी0ए0पी0एफ0 01 कम्पनी व 01 प्लाटून पी0ए0सी0, वाह्य जनपदो से आने वाले पुलिस बल (उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी, आरक्षी) व होमगार्डो के ठहरने के लिए किए गए पुलिस प्रबन्धों का निरीक्षण कर मानक के अनुरूप फोर्स को ठहरने हेतु आवासीय व्यवस्था, पानी, शौचालय, बिजली (बिजली जाने पर वैकल्पिक व्यवस्था जनरेटर, इनवर्टर), साफ सफाई आदि मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करवाना सुनिश्चित करेंगे। महोदय द्वारा एफ0एस0टी0/एस0एस0टी0 टीमों को और अधिक सक्रिय कर बार्डर/थाना क्षेत्रों में बने बैरियरों पर सभी छोटे/बड़े वाहनों/संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। एफ0एस0टी0 टीम द्वारा अब तक संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों को चेक कर 5 लाख 90 हजार रूपये नगद व 01 किलो 870 ग्राम चांदी की बरामदगी की गयी है। गोण्डा पुलिस द्वारा लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत अब तक कुल 44,133 व्यक्तियों को धारा 107/116 सी0आर0पी0सी0 के अंतर्गत पाबन्द कराया गया है। शस्त्र अधिनियम में 22 अदद अवैध शस्त्र व 28 अदद अवैध कारतूसों को बरामद किया गया तथा अब तक कुल 45 लाइसेंसी शस्त्रों को निरस्तीकरण हेतु रिपोर्ट भेजी गई है। एन0डी0पी0एस0 एक्ट में कार्यवाही करते हुए 11 अभियोग में कुल 12 किलो 78 ग्राम अवैध गांजा, 1913 नशीली गोलियां व 50 ग्राम स्मैक पाउडर बरामद किया गया है। आबकारी अधि0 में 1493 ली0 अवैध कच्ची शराब, 35.64 ली0 देशी शराब व 72.54 ली0 विदेशी मदिरा सहित 43.5 ली0 बीयर बरामद किया गया है। आचार संहिता लागू होने के उपरांत अब तक कुल 51 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर के तहत कार्यवाही की गई है तथा कुल 30 नए पेशेवर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है।


No comments: