Breaking







May 6, 2024

बीएलओ डोर टू डोर जाकर बांट रहे मतदाता पर्ची

 बीएलओ डोर टू डोर जाकर बांट रहे मतदाता पर्ची

फखरपुर, बहराइच। जिला प्रशासन मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है। लोकसभा बहराइच का 13 मई तथा लोकसभा कैसरगंज का 20 मई को मतदान होना है। ऐसे में खंड शिक्षा अधिकारी फखरपुर अनुराग मिश्र के कुशल निर्देशन में सभी बीएलओ अपने अपने क्षेत्र में घर घर जाकर मतदाताओं को मतदाता पर्ची और मार्गदर्शिका वितरित कर शत प्रतिशत मतदान हेतु जागरूक कर रहे हैं। महसी विधानसभा 285 के अंतर्गत बूथ भाग संख्या 240 के बीएलओ राजेश तिवारी, सहायक अध्यापक संविलियन विद्यालय कोदही ने शनिवार को ईश्वरनाथ पंडितपुरवा तथा बसावनपुरवा क्षेत्र में डोर टू डोर जाकर मतदाताओं को मतदाता पर्ची और मार्गदर्शिका वितरितकर 13 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। बीएलओ राजेश तिवारी ने बताया की चुनाव एक पर्व की तरह है जिसमे हम सभी को अपना मतदान अवश्य करना चाहिए। इस मौके पर अंबरीश, मनीष, कामता प्रसाद, रुचि, महेश आदि मतदाता मौजूद रहे।

No comments: