Mar 17, 2024

वार्षिक उत्सव कार्यकर्म में छात्रों ने प्रस्तुत किया रंगारंग कार्यक्रम

 वार्षिक उत्सव कार्यकर्म में छात्रों ने प्रस्तुत किया रंगारंग कार्यक्रम


 युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता

फखरपुर(बहराइच)फखरपुर के सरस्वती ज्ञान मंदिर विद्यालय में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि सपा विधायक आनंद यादव विशिष्ट अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि रणवीर सिंह मुन्ना रहे। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किया।आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है। कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें  शहीदों को याद करते हुए बच्चों राष्टगीत व भजनों पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया तो एक अलग ही उत्साह नजर आया। इस बीच कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।  प्रधानाचार्य प्रवेश यादव ने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन कवि संतोष सिंह ने किया। इस मौके पर आनंद अवस्थी, अहम्मुद्दीन, पेशकार यादव, सहित छात्रों के अभिभावक व क्षेत्र के गणमान्य  व्यक्ति मौजूद रहे।

No comments: