Jan 1, 2024

वृद्ध पेंशनर्स के लिए स्थापित किया गया काउण्टर

 बहराइच । महाराजा सुहेल देव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एव महर्षि बालार्क चिकित्सालय बहराइच के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एम.एम.एम. त्रिपाठी ने बताया कि 17 दिसम्बर को आयोजित हुए पेंशनर्स दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा दिये गये निर्देशों अनुपालन में रजिस्ट्रेशन काउण्टर पर वृद्ध पेंशनर्स हेतु पृथक से काउण्टर की व्यवस्था कर दी गयी है, तथा उनके पर्चे को कलर में (अलग रंग) में निकालने के लिए भी सभी सम्बन्धित को निर्देशित कर दिया गया है।

              

No comments: