Jan 4, 2024

कर्नलगंज :शहीद अजय प्रताप सिंह दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन 10 जनवरी को,सीघ्र कराएं रजिस्ट्रेशन

 


करनैलगंज/गोण्डा - द वारियर सैनिक परिवार गोण्डा द्वारा शहीद अजय प्रताप सिंह दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 10 जनवरी को किया जायेगा, जिसमें भाग लेने हेतु प्रतिभागियों के लिए एक सुनहरा अवसर है। इच्छुक युवा सीघ्र रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। आपको बता दें कि स्थानीय तहसील क्षेत्र अंतर्गत छिटुवापुर गांव में एक किसान परिवार में जन्म लेकर देश की रक्षा करते हुए शहदत देने वाले अजय प्रताप सिंह की स्मृति में आयोजित इस प्रतियोगिता का आयोजन महादेवा खेल मैदान मनकापुर गोण्डा में होगा। जिसमें विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन बिल्कुल निःशुल्क होगा।


कार्यक्रम विवरण इस प्रकार है 


शुभारंभ 10 जनवरी 1024।


 

स्थान महादेव खेल मैदान मनकापुर।

दौड़: 100 मीटर,200 मीटर,400 मीटर, 1500 मीटर, 5000 मी।


  रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 9 जनवरी 2024 ।

विजेता खिलाड़ी को बंपर इनाम दिया जायेगा टूर्नामेंट आयोजन द वेरियस सैनिक परिवार गोंडा।

No comments: