त्योहारों के रंग भारत पेट्रोलियम के संग
करनैलगंज/ गोण्डा - करनैलगंज - लखनऊ हाइवे स्थित हिन्द फ़्यूल्स पचमरी गोण्डा पर ग्राहकों के लिए बड़ी आकर्षक स्कीम कम्पनी द्वारा लांच की गई है जिसका शुभारंभ हाजी शमीम अहमद उर्फ़ अच्छन (प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी ) द्वारा सोमवार को किया गया।
ग्राहकों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से शुरू की गई इस स्कीम में भाग लेने हेतु दो पहिया वाहन में कम से कम 200 रुपए का पेट्रोल और चार पहिया वाहन में कम से कम 1000 रुपए का पेट्रोल डलवाने पर कूपन प्राप्त किया जायेगा। संचालित स्कीम की जानकारी देते हुए पेट्रोल पंप प्रो.खुर्शीद आलम द्वारा बताया गया कि प्रत्येक 15 दिनों पर दो लकी ड्रा में निश्चित उपहार और अंतिम मेगा ड्रा में होली के शुभ अवसर पर होंडा शाइन(100) जीतने का सुनहरा अवसर मिलेगा। सीमित अवधि तक ग्राहकों के लिए जारी उक्त ऑफ़र पर कंपनी की नियम व शर्ते लागू रहेंगी।
No comments:
Post a Comment