बहराइच। तीन सप्ताह से लापता युवक का शव नदी के जलकुंभी से बरामद किया गया। शव पूरी तरह कंकाल में तब्दील हो चुका था । सूचना पाकर पहुंची मटेरा पुलिस ने मानव कंकाल का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कपड़े से मृतक की पहचान हो गई है। वह 21 दिन से गायब था। मटेरा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत इंटहा के सहत्तर गांव में स्थित गंडौर नदी में मानव कंकाल जलकुंभी में फंसा मिला। जिसकी सूचना लोगों ने मटेरा पुलिस को दी।मटेरा थानाध्यक्ष परमानंद तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मानव कंकाल को बाहर निकलवाया। आसपास के लोगों से पहचान करवाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मानव कंकाल की पहचान धनीराम पुत्र रामखेलावन ग्राम सहत्तर , इंटहा थाना मटेरा के रूप में हुई। जिसकी पहचान मृतक कंकाल के ऊपर उसके कपड़ों से उसकी पत्नी राधा देवी द्वारा किया गया।
Dec 31, 2023
तीन सप्ताह से लापता युवक का कंकाल नदी से बरामद
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment