Breaking







Nov 20, 2023

यूनाइटेड वेलफेयर फार्मासिस्ट एसोसिएशन के संस्थापक सदस्यों की उपस्थिती में संगठन का प्रथम वार्षिक अधिवेशन लखनऊ के प्रतिष्ठित होटल हाइफा कॉन्टिनेंटल,गोमती नगर में आयोजित किया गया




यूनाइटेड वेलफेयर फार्मासिस्ट एसोसिएशन के सभी संस्थापक सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिती में संगठन का प्रथम वार्षिक अधिवेशन लखनऊ के एक प्रतिष्ठित होटल  (हाइफा कॉन्टिनेंटल, गोमती नगर, लखनऊ)  में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक, सेवानिवृत्त सहायक आयुक्त (औषधि) रमाशंकर जी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि संगठन पुरे देश में बहुत ही मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है जल्द ही सभी राज्यों में संगठन का विस्तार कर दिया जाएगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनित त्यागी जी ने अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन आगामी वर्ष में भिन्न भिन्न मुद्दों पर कार्य करेगा-

1-उत्तर प्रदेश के साथ-साथ देश के सभी प्रदेशों में फार्मेसी प्रैक्टिस रेगुलेशन एक्ट 2015 जिन राज्यों में अभी तक लागू नहीं हुआ है, उन सभी राज्यों में पर 2015 जल्द से जल्द लागू करने के लिए संगठन प्रयास करेगा। 

2- संगठन का दूसरा लक्ष्य उत्तर प्रदेश में फार्मासिस्टो के कैडर पुनर्गठन का रहेगा, जिसके लिए संगठन की तरफ से पांच सदस्यों की टीम बनाकर हाई कोर्ट लखनऊ बेंच में एक रिट दाखिल की जाएगी I

3- पिछले कुछ समय से उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष जी अपने सहयोगी साथियों के साथ सरकार से अपनी मांगे रख रहे हैं इसके बावजूद भी सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है, उन मांगों को लेकर यूनाइटेड वेलफेयर फार्मासिस्ट एसोसिएशन आगामी कुछ माह बाद लखनऊ में एक धरना प्रदर्शन प्रस्तावित किया जाएगा।


4.- आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में संगठन की तरफ से एक प्रदेश कार्यालय स्थापित करने का विचार हुआ है, जिसके लिए संगठन की तरफ से सरकार से पत्राचार की प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी है जल्द ही संगठन का कार्यालय बनाया जाएगा।

5 उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल के समस्त कार्यों को समय पर न होने के कारण फार्मासिस्ट भाई बंधु में काफी रोष है, इसका मुख्य कारण आज तक फार्मेसी काउंसिल में सरकार की तरफ से 5 सदस्य नामित नहीं किए गए हैं जिसके फल स्वरुप  आज तक काउंसिंल में कोई भी फार्मासिस्ट किसी पद पर नहीं है। जल्द ही काउंसिल में सरकार से वार्ता करके कौंसिल अध्यक्ष और रजिस्ट्रार का पद फार्मासिस्ट को दिया जाए इसके लिए संगठन प्रयास करेगा ।

6. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही परियोजना पीपीपी-मॉडल का लाभ फार्मासिस्ट भाई बंधु को मिले इसके लिए संगठन की पांच सदस्य की टीम उत्तर प्रदेश सरकार से वार्तालाप करेगी।

ऐसे ही सभी पदाधिकारियों ने अपनी अपनी बातें रखीं और मजबूती से संवर्ग को आगे बढ़ाने का प्रण लिया। वार्षिक अधिवेशन की अध्यक्षता कर रहे संगठन के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष नवीन कुमार वर्मा ने कहा प्रदेश कार्यकारिणी के सहयोग से हम 54 जनपदों में मजबूती के साथ काम कर रहा है। कौंसिल से सम्बंधित औषधि विभाग से संबंधित जो भी समस्याएं हमारे तक आती है उनका शत-प्रतिशत निवारण हमारी टीम के माध्यम से कराई जाती है। इस  कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्थापक सदस्य दुर्गा शंकर शुक्ला, मुजफ्फर अली ,प्रदीप कुमार शुक्ला, अमरदीप सिंह, अर्चना दत्ता, अभय कुमार वर्मा, रमेश चंद्र बघेल, रिजवान अहमद, उत्तर प्रदेश प्रभारी इंद्रजीत सिंह, प्रदेश अध्यक्ष नवीन् वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष शिक्षक ईश्वर चंद्र गिरी, प्रदेश अध्यक्ष आईटी सचिन सैनी, प्रदेश अध्यक्ष महिला पूर्णिमा चौधरी, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव, सम्पूर्णानंद, सहित समस्त मंडल अध्यक्ष व समस्त जिलाध्यक्ष साथ ही  बहराइच जनपद से जिलाध्यक्ष नवीन सिंह, प्रभारी मो०अनस, उपाध्यक्ष सरफराज अहमद, जिलाध्यक्ष आईटी अस्मित रस्तोगी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments: