Nov 1, 2023

बस स्टॉप स्थित गली बनी पेशाब और सौच स्थल, फैल रही दुर्गंध

 




करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील मुख्यालय के करनैलगंज कस्बा स्थित बस स्टॉप के पास वाली गली में दुर्गंध से राहगीर और मोहल्ला वासी परेशान हैं। यह मामला करनैलगंज बस स्टॉप के दक्षिण दिशा में स्थित टावर वाली रोड पर पूरन पान भंडार के बगल की है,स्थानीय लोगो का कहना है कि  बस स्टॉप चौराहे पर सुलभ शौचालय न होने से यह समस्या । बस स्टॉप से टावर वाली गली में जाने वाले रास्ते के बगल एक तरफ जंगल व गंदगी की भरमार है, यहां राहगीर पेशाब और शौच करके रास्ते में चले जाते हैं जिससे वहां बहुत गंदगी रहती है फलस्वरूप  दुर्गंध आती रहती है। स्थानीय लोगो ने साफ सफाई की मांग की है।

No comments: