परसपुर गोण्डा : जनपद गोंडा की डीएम नेहा शर्मा ने विकासखंड परसपुर की ग्राम पंचायतों में जन चौपाल लगाई। उन्होंने ग्राम पंचायत चांदपुर, करनपुर, तुलसीपुर, दुरगोड़वा, बेलवानोहर, तथा सुसुण्डा में पहुंचकर वहां की जनता की समस्याओं को सुना और जन चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने कई प्रकार की समस्याओं को लेकर शिकायत की। डीएम ने शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया एवं शिकायतों की जांच हेतु मौके पर टीम को रवाना किया। ग्राम पंचायत दुरगोड़वा में अवैध रूप से खनन करने की शिकायत आई, जिस पर डीएम ने तत्काल अधिकारी को भेज कर जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि जनपद में कहीं पर भी कोई गड़बड़ी मिलती है तो संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
चौपाल में इन विषयों से संबंधित समस्याएं आई ।सभी ग्राम पंचायतों में चौपाल के दौरान विभिन्न प्रकार की समस्याएं आई जिनमें बिजली, पानी, सड़क, चकरोड, तालाब, पट्टा, चकबंदी, चारागाह, साफ-सफाई, जलभराव, ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा, मनरेगा, पंचायत विभाग, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, जल निकासी, गौ आश्रय स्थल, स्कूल भवन, स्कूल संचालन, एमडीएम, सिंचाई व्यवस्था, नहर, नलकूप, संचारी रोग, टीकाकरण, राशन वितरण, हर घर नल से जल, आंगनबाड़ी, वृद्धा, विधवा एवं विकलांग पेंशन तथा छात्रवृत्ति आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि से सम्बन्धित समस्याएं चौपाल में आईं।
ग्राम चौपाल के दौरान ग्राम पंचायत सुसुण्डा में ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि उक्त ग्राम पंचायत में वर्तमान समय में चकबंदी प्रक्रिया में है, जिसके कारण ग्रामीणों को कंप्यूटर द्वारा खतौनी नहीं मिल पा रही है, इसलिए ग्रामीणों द्वारा चकबंदी लेखपाल से मैन्युअल खतौनी लेने गए तो मौके पर लेखपाल श्री सुदामा सिंह ने ग्रामवासियों से खतौनी देने के लिए रुपए की मांग की। जिसको संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने तत्काल चकबंदी अधिकारी को जांचकर निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।
No comments:
Post a Comment