Breaking



Jul 6, 2023

सड़क हादसा अपडेट - हादसे की सूचना पर हॉस्पिटल पहुंचे एसडीएम,कोतवाल,चेयरमैन

 

करनैलगंज/गोण्डा -  करनैलगंज -हुजूरपुर मार्ग स्थित दत्तनगर के पास  पिकप अनियंत्रित होकर  पेड़ से टकरा गई और हादसे में तीन लोग मरणासन्न हो गए। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस द्वारा सभी को सीएचसी लाया गया, जहां डाक्टर द्वारा विश्वनाथ गुप्ता (50) निवासी सदर बाजार करनैलगंज,जगदीश (49) निवासी असरना थाना कटरा बाजार तथा बाबू पुरवा निवासी जब्बार (48) को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक दुर्घटना की सूचना मिलते ही एस आई अंकित सिंह, कस्बा इंचार्ज आशीष वर्मा तथा कांस्टेबल आलोक कुमार,ललित द्वारा आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायल भभुवा निवासी राजीव मिश्रा 30 वर्ष का इलाज हेतु गोण्डा भेज दिया गया । भीषण सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही उपजिलाधिकारी हीरालाल,प्रभारी निरीक्षक चितवन कुमार ,व्यापार मण्डल अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह,सत्य प्रकाश तिवारी सहित कस्बे के कई लोग हॉस्पिटल पहुंच गए।

No comments: