Jul 24, 2023

दिल दहलाने वाली घटना,रंजिश में मासूम की गला दबाकर हत्या

लखनऊ - प्रदेश के देवरिया जिले में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है,ननिलहाल में पढ़ाई कर रहे मासूम की रविवार की रात गला दबाकर हत्या कर दी गई और उसके बाद बच्चे के शव को छिपाने के लिये बोरे में भरकर नहर में डाल दिया गया। फिलहाल पुलिस ने शव को बरामद करके दो आरोपियों को  हिरासत में ले लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के गौरा गांव के नंदी विश्वकर्मा का बड़ा बेटा 10 वर्षीय आर्यन थाना क्षेत्र के ही बैजनाथपुर गांव में रहकर अपने मामा बैजू विश्वकर्मा के घर रहकर पढ़ाई करता था। आर्यन कक्षा तीन का छात्र था।बैजू विश्वकर्मा का आरोप है कि रविवार की शाम आर्यन दरवाजे पर खेल रहा था, इसी बीच उनका पट्टीदार उसे बहला फुसलाकर चौराहे पर ले गया। वहां उसे खिला पिलाकर ऑटो से डुमरी की की ओर लेकर चला गया।उधर शाम को परिजन आर्यन को ढूंढने लगे। हत्यारोपी भी उनके साथ ढूंढने लगा। शक होने पर बैजू ने उसे पकड़ कर देर रात थाना पर ले गया।पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने घटना को कबूल दिया। सोमवार तीन बजे तड़के पुलिस ने सिरसिया नहर के पास से आर्यन कोशव को बरामद कर लिया। वहीं मामले में सीओ श्रीयश त्रिपाठी का कहना है कि कुछ दिन पहले मृतक मासूम के मामा का विवाद उनके पट्टीदार से हुआ था। इसी रंजिश में हत्या होने की बात सामने आ रही है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

No comments: