Breaking







May 12, 2023

डीएम ने मतगणना स्थलों का किया निरीक्षण की गयी तैयारियों का लिया जायजा

 डीएम ने मतगणना स्थलों का किया निरीक्षणकी गयी तैयारियों का लिया जायजा 

राज्य निर्वाचन आयोग के मंशानुसार समय व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के दिये गये निर्देश 


बहराइच । नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 की मतगणना प्रकिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से राज्य निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ मतगणना स्थलों नवीन कृषि उत्पादन मण्डी समिति सलारपुर तथा शंकर इण्टर कालेज नानपारा का निरीक्षण कर नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 अन्तर्गत नगर पालिका परिषद बहराइच व नानपारा तथा नगर पंचायत रिसिया व रूपईडीहा हेतु मतगणना के लिए की गयी तैयारियों का जायज़ा लिया। डीएम ने मतगणना की व्यवस्था के लिए तैनात किए गए अधिकारियों को निर्देश दिया कि आयोग द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों के अनुसार फुल-प्रूफ व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें और इस बात का विशेष ख्याल रखा जाय कि टेबल पर मतपेटिकाओं को लाने व ले जाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो तथा मतो की गणना से सम्बन्धित सभी कार्य सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हो सके। निरीक्षण के दौरान डीएम ने स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अनिरूद्ध प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह, नानपारा अजीत परेस, सीओ नानपारा राहुल पाण्डेय, ईओ नानपारा रेनू यादव, नायब तहसीलदार नानपारा हबीबुर्रहमान सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

No comments: