Apr 23, 2023

अमृतपाल सिंह हुआ गिरफ्तार, भेजा जायेगा जेल

लखनऊ - लंबे समय से फरार चल रहे खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को आज पुलिस ने मोगा गुरुद्वारे से गिरफ्तार कर लिया। अमृतपाल पर एनएसए लगाते हुए उसे असम के डिब्रूगढ़ की जेल में भेजे जाने की तैयारी चल रही है। पंजाब पुलिस और इंटेलिजेंस ब्यूरो की संयुक्त कार्रवाई में अमृतपाल गिरफ्तार किया गया है। अमृतपाल काफी दिनों से फरार चल रहा था। पंजाब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां लगातार उसकी खोज में जुटी थीं। अमृतपाल को पकड़ने के लिये देशभर में नेपाल बॉर्डर तक ऑपरेशन चलाये गये।  पंजाब पुलिस ने ट्वीट कर अमृतपाल सिंह के गिरफ्तार होने की जानकारी दी।

No comments: