Apr 23, 2023

अतीक हत्त्याकांड: धमकी मिलने पर बढ़ाई गई शूटरों की सुरक्षा

लखनऊ - प्रयागराज में हुए अतीक,असरफ हत्याकांड के बाद मिली अलकायदा की धमकी को लेकर तीनों शूटरो की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुरक्षा की जिम्मेदारी विशेष रूप से एस टी एफ को मिल सकती है। पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद आज तीनो शूटरों को प्रतापगढ़ जेल भेजा जा सकता है

No comments: