Apr 9, 2023

केन्द्रीय मंत्री दुर्घटना में बाल-बाल बचें ,कार के परखच्चे उड़े ,

जम्मू-कश्मीर में शनिवार को केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू की कार को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में रिजिजू बाल-बाल बच गए। हालांकि कार को नुकसान पहुंचा है। वाहन के लेन बदलने की गलती के कारण ये हादसा हुआ है। रिजिजू जम्मू से श्रीनगर जा रहे थे। जिस ट्रक ने टक्कर मारी उसमें सामान भरा हुआ था। हादसा रामबन जिले में हुआ। यहां निर्माण का काम चल रहा है।
इससे पहले दिन में केंद्रीय मंत्री ने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर की अपनी यात्रा के वीडियो ट्वीट किए थे। इसमें उन्होंने बताया था कि वे उधमपुर में एक कानूनी सेवा शिविर में भाग लेने जा रहे हैं।

No comments: