लखनऊ - प्रदेश को दहला देने वाला उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर अब इनाम 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है। यह इनाम पहले पुलिस ने 25 हजार रुपये रखा था। दबिश पर दबिश के बाद गिरफ्तारी न हो पाने पर पुलिस ने इनाम की धनराशि बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दिया है। आपको बता दें कि बीते 24 फरवरी को बसपा विधायक राजूपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह रहे उमेशपाल उर्फ कृष्ण कुमार की धूमनगंज थाने से मात्र कुछ ही दूरी पर ताबड़तोड़ गोलियां और बम मार कर हत्या कर दी गई थी। उमेशपाल हत्याकांड में माफिया अतीक,उसके भाई पूर्व विधायक अशरफ,बेटे सहित शाइस्ता परवीन पर मृतक उमेशपाल की पत्नी जयापाल द्वारा एफआईआर दर्ज कराया गया था। इसके बाद से ही शाइस्ता परवीन फरार चल रही हैं।
Apr 8, 2023
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment