Mar 13, 2023

कर्नलगंज: बुढ़वा मंगल पर मेंहदीहाता हनुमान मंदिर पर होगा विशाल भंडारे का आयोजन


 करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील मुख्यालय पर करनैलगंज - परसपुर मार्ग स्थित मेंहदीहाता हनुमान गढ़ी मंदिर पर बुढ़वा मंगल के सुअवसर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विशाल भंडारे का आयोजन होगा। जानकारी के मुताबिक आज से करीब 60वर्ष पहले इस हनुमान मन्दिर का निर्माण राम कुमार गुप्ता द्वारा जन सहयोग से कराया गया था और सर्व प्रथम मन्दिर की पूजा अर्चना राम दुलारे दास द्वारा शुरू की गई थी जिन्होंने जीवन के अंतिम समय तक हनुमानजी की पूजा अर्चना की। इस मंदिर पर लगातार कई वर्षों से भंडारे का आयोजन होता आ रहा है और इसी क्रम में आगामी मंगलवार को बुढ़वा मंगल के अवसर पर 49 वां वार्षिक विशाल भण्डारा आयोजित है। बजरंगनगर मेंहदीहाता स्थित हनुमान मन्दिर पर आयोजित भंडारे की तैयारी में आयोजक मण्डल बड़े जोरों से लगा हुआ है।

No comments: