Breaking












Jan 9, 2023

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 450 मरीजों का हुआ निःशुल्क परीक्षण एवं इलाज

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 450 मरीजों का हुआ निःशुल्क परीक्षण एवं इलाज

आर के मिश्रा 
परसपुर गोण्डा।।नगर पंचायत परसपुर अन्तर्गत तुलसीधाम मार्ग पर स्थित श्री सद्गुरु मैरिज हॉल में स्वामी विवेकानंद सेवा समिति परसपुर के तत्वावधान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विवेकानंद पॉलीक्लीनिक लखनऊ के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा हृदय रोग,लीवर, गुर्दा,जोड़ों के दर्द से संबंधित एवं पेट दर्द,खांसी व नाक कान गला सम्बन्धित रोगों समेत अन्य तमाम रोग से पीड़ित मरीजों का निःशुल्क जाँच व इलाज के साथ साथ निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। 
     इस बावत स्वामी विवेकानंद सेवा समिति के कार्यकर्ता आशीष कुमार सिंह ने बताया कि उक्त निःशुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजन का प्रचार प्रसार एनाउंसमेंट के जरिये गाँव नगर में तीन दिनों से निरन्तर करवाया जा रहा था।जिसके परिणाम स्वरूप कड़ाके की ठण्ड के बावजूद भी भारी तादाद में मरीजों का तांता लगा रहा।उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद सेवा समिति के तत्वावधान में निरन्तर निःशुल्क चिकित्सा शिविर के माध्यम से आमजनमानस को लाभ दिया जा रहा है और भविष्य में भी दिया जाता रहेगा।

      उक्त शिविर में विवेकानन्द पॉलीक्लीनिक लखनऊ के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ0 ए0के0 गुप्ता (मेडिसिन),डॉ0 सुनील गुण्डुमाला (कार्डिक सर्जन),डॉ0 राहुल (आर्थोपेडिक) के द्वारा कुल चार सौ पचास मरीजों की जाँच इलाज एव दवाईयां वितरित की गई।

     इस दौरान विजय चौरसिया,सरजू प्रसाद कौशल,राधेश्याम सोनी,शैलेंद्र सिंह,आशीष सिंह,श्याम कुमार सोनी,घनश्याम गुप्ता,विनोद जयसवाल की महती भूमिका रही है।

No comments: