Breaking







Jan 28, 2023

मुख्यमंत्री प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित हुई जिले की 05 ग्राम पंचायतें "डीएम के हाथों सम्मानित हुए ग्राम प्रधान

 मुख्यमंत्री प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित हुई जिले की 05 ग्राम पंचायतें "डीएम के हाथों सम्मानित हुए ग्राम प्रधान 


बहराइच । ग्राम पंचायतों में निगरानी समिति का गठन, कोरोना काल में ग्राम पंचायत में शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने, महामारी से मृत्यु की दशा में गरीब व निराश्रित परिवारों को अंत्येष्टि हेतु सहायता प्रदान करने तथा मानक के अनुसार सामुदायिक शौचालय के रख-रखाव जैसी उपलब्धियां अर्जित करने पर कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र द्वारा मुख्यमंत्री प्रोत्साहन पुरस्कार योजना विकास खण्ड महसी के ग्राम पंचायत सिकन्दरपुर के ग्राम प्रधान अनिल कुमार व औराही की प्रधान ममता देवी, ब्लाक तेजवापुर की ग्राम पंचायत टेण्डवा बसन्तपुर की ग्राम प्रधान ज्ञानवती व उदवापुर की अंजलि तथा ब्लाक फखरपुर की ग्राम पंचायत रसूलपुर दरेहटा के ग्राम प्रधान मनफूल खान को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। 

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत चयनित होने पर पूर्व में ग्राम पंचायत सिकन्दरपुर रू. 11 लाख, औराही को रू. 09 लाख, टेण्डवा बसन्तपुर को रू. 07 लाख, उदवापुर को रू. 04 लाख तथा रसूलपुर दरेहटा को रू. 02 लाख का अतिरिक्त आवंटन प्राप्त हुआ है। डीएम ने सभी ग्राम प्रधानों को निर्देश दिया कि ग्राम पंचायतों में स्थापित अस्थायी गोआश्रय स्थलों को मानक के अनुसार संचालित करें। संरक्षित गोवंशों के चारे-पानी व हरे चारा के लिए किसी प्रकार की असुविधा न होने दें। डीम ने ग्राम प्रधानों से कहा कि जिस ग्राम पंचायत में गोआश्रय स्थल संचालित नहीं है वहां पर आश्रय स्थलों को संचालन सुनिश्चित कराया जाय। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकान्त पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी व समाजसेवी परशु राम कुशवाहा व सुदामा प्रसाद मिश्रा मौजूद रहे। 

                       :ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः

No comments: