इमानदार और न्याय प्रिय नेता लखीमपुर खीरी क्षेत्र के बच्चे बच्चे की जुबान पर जिनका नाम है वह है जितिन प्रसाद जिनके नाम को बदनाम कर रहे हैं भ्रष्ट ठेकेदार।
गढ्ढा मुक्ति के नाम पर किया जा रहा लाखों का गोलमाल
बहराइच/विधानसभा बलहा 282 क्षेत्र अंतर्गत न्याय पंचायत कारीकोट में डामर रोडो का मरम्मत कार्य जारी है। सड़को पर मौजूद गड्ढो को गड्ढा मुक्त कराया जा रहा है लेकिन गड्ढा मुक्ति के नाम पर सिर्फ नॉर्मल बहुत ही घटिया किस्म की पैच लगाकर रोड से बिना धूल हटाए गिट्टी मे डामर मिक्स कर जहा तहाँ गड्ढो पर डालकर एक बार रोलर चला दिया जाता है जिसका परिणाम बनते ही गिट्टी इधर उधर बिखरने लगी है।काफी घटिया क्वालिटी से किया जा रहा है गढ्ढा मुक्ति का काम।जल्द ही फिर गढ्ढा युक्त हो जायेगी सड़के,कहीं-कहीं पर तो गड्ढा मुक्त किया ही नहीं जा रहा और आनन-फानन काम निपटा कर लाखों-करोड़ों का खेला जा रहा खेल सरकार के मंसूबों को किया जा रहा नाकाम। संबंधित निरीक्षण अधिकारियों के आखो पर पड़ी हैं मोटी रकम की पट्टी नही तो ठेकेदार को पता चल जाए क्या होता हैं सरकारी जनता का धन जिसे खा कर फूल रहे ठेकेदार व कुछ निरीक्षण करने वाले जिम्मेदार। काफी पैसा बना रहे ठेकेदार गड्ढा मुक्ति के नाम पर करोड़ों का टेंडर लेकर सरकार को बेवकूफ बना रहे ठेकेदार और कमा रहे लाखों रुपए अधिकारी और ठेकेदार को नहीं है योगी सरकार का भय, नही तो घटिया किस्म का नही कराते काम।ऐसे ठेकेदारों के लाइसेंस रद्द कर देना चाहिए जो सरकार के धन का कर रहे बंदरबांट और सरकार के मंसूबों को कर रहे नाकाम। जनता सरकार को कोसती है और समय आने पर सरकार को ही ओट बैंक का नुक्सान होता है ठेकेदारो का और जिम्मेदारो क्या ओ तो अपनी जेबो को ठूस ठूस कर भर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment