आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। थाना क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत एक गांव में बने सचिवालय में लगा मोटर पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।
प्राप्त जानकारी की अनुसार परसपुर क्षेत्र के लाली पुरवा में बने ग्राम सचिवालय में लगा पानी का मोटर चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है।वहीं ग्राम प्रधान कांती देवी यादव में पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया है कि गत 13/14 दिसम्बर की रात ग्राम सचिवालय का दरवाजा तोड़कर चोर पानी का मोटर उठा ले गये।सुबह जब सचिवालय पहुचे तो देखा कि दरवाजा टूटा है तथा मोटर गायब है।उन्होंने कहा कि उक्त वारदात का सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।ग्राम प्रधान ने उक्त चोरी की घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही करने की मांग की है।
इस बावत प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सरोज का कहना है कि मामले की जानकारी मिली है जाँच कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment