मऊ जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक छप्पर में जीवनयापन करने वाले परिवार की आग लगने से 5 लोगों की जिंदा जलकर मृत्यु हो गई। मृतकों में चार बच्चे और एक महिला शामिल है। सूत्रों के अनुसार खाना खाने के बाद सभी सो रहे थे। अचानक फूस की झोपड़ी में आग लग गई। जब तक स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की। परंतु आग पर नियंत्रण नहीं पा सके। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। आग लगने की सूचना पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर तत्काल पहुंचे।
घटना मंगलवार देर रात लगभग 10 बजे कोपागंज थाना के शाहपुर गांव की है। ग्रामीणों ने बताया की गुड्डी राजभर अपने तीन बच्चे अभिषेक (12), दिनेश (10), अंजेश (6) के साथ पिछले 5 साल से अपने मायके में रह रही थी। कुछ दिन पहले ही गुड्डी की बहन की बेटी चांदनी उम्र 14 वर्ष भी उनके साथ यहां रह रही थी। रात में खाना खाने के बाद सभी सो रहे थे।
ग्रामीणों ने अंदेशा जताते हुए बताया कि रात में पानी गर्म करने के लिए आग जलाई गई हो, हवा तेजी थी। हो सकता है कि चूल्हे की चिंगारी से पुआल की झोपड़ी में आग लग गई हो। आग इतनी विकराल थी कि कोई भी बाहर नहीं निकल पाया। सभी की जलकर मौत हो गई।
आग लगने से झोपड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो गई।
सूचना मिलते ही मौके पर जिलाधिकारी अरुण कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे सहित अन्य सभी अधिकारी पहुंच गए। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद लोगों से घटना के बारे में विस्तृत जानकारी लेते हुए आपदा के तहत प्रत्येक मृतक के परिवार को 4 लाख की सरकारी सहायता तहसील स्तर से प्रदान करने की संस्तुति की गई है जिलाधिकारी ने बताया कि लगभग 9 बजे यह सूचना प्राप्त हुई कि गांव के एक मडई में आग लग गई है। जिसमें कुछ लोगों की मृत्यु हो गई है। एसपी के साथ मैं खुद मौके पर पहुंचा। मेडिकल टीम और फायर ब्रिगेड बुलाया गया है। आग लगने चूल्हे पर खाना बनाते समय लगी। जिसमें परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई हैं।
No comments:
Post a Comment