Dec 17, 2022

बस्ती में पाक विदेश मंत्री का पुतला फूंका

बस्‍ती । में पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के पीएम नरेन्‍द्र मोदी के बारे में की गई टिप्‍पणी से आक्रोशित भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। कम्‍पनी बाग चौराहे पर पाक विदेश मंत्री का पुतला फूंका। पुतले पर पहले जूते चप्‍पल बरसाए, इसके बाद उसे आग लगाया।

पाकिस्‍तान मुर्दाबाद के नारे लगाए, इस दौरान कम्‍पनी बाग पर जाम की स्थिति से राहगीरों को जूझना पड़ा। बीजेपी जिलाध्‍यक्ष महेश कुमार शुक्‍ल ने कहा कि पाकिस्‍तान आतंकवादियों को आश्रय देने वाला देश है। हताशा में भारत और देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र, अमर्यादित टिप्‍पणी की जा रही है। उन्होंने कहा कि पाकिस्‍तान आतंकवादियों का देश रहा है।   

         हताशा में पाक कर रहा टिप्पणी
आतंकवादियों को आश्रय देने वाला है, इस कारण वह वैश्विक मंच पर अलग थलग पड़ गया है। इसी हताशा में उसके द्वारा हमारे देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्‍पणी की जा रही है। उन्होंने कहा कि पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री द्वारा न्‍यूयार्क में देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ की गई टिप्‍पणी और आतंकवादी के साथ नाम जोड़ने से देश का प्रत्‍येक बीजेपी कार्यकर्ता और भारतवासी आक्रोशित है।

पाकिस्तान को सबक सिखाने की जरूरत।  

पाकिस्‍तान को सबक सिखाए जाने की जरूरत है, जिससे कि इस तरह की टिप्‍पणी करने की फिर से वह हिमाकत न कर सके। विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन करने वालों में विधायक रवि सोनकर, पूर्व विधायक दयाराम चौधरी, भाजपा जिला प्रभारी अशोक सिंह, राजेन्‍द्र नाथ तिवारी, राजेन्‍द्र गौड, अष्‍टभुजा शुक्‍ल, अजय कुमार श्रीवास्‍तव, महेश सोनकर, कात्‍यायनी पाण्‍डेय, ममता सिंह, रोली सिंह, मीना पाण्‍डेय, संजय द्विवेदी, रामकेश चौधरी, पवन चौधरी, हरिनाथ चौधरी, विवेक मिश्रा सहित बडी संख्‍या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।   


         रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट 

No comments: